सिंधिया ने किया शिवराज पर पलटवार, बोले- MP की सभी सीटें जीतेगी कांग्रेस

Tuesday, Apr 02, 2019-01:21 PM (IST)

भोपाल: लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही आरोप-प्रत्यारोप और बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। राजनीतिक दलों के नेता पलटवार करने से पीछे नहीं हट रहे। अब सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के भोपाल सीट पर जीत के दावे पर पलटवार करते हुए कहा है कि 'प्रजातंत्र में हार जीत जनता के हाथ में होती है। भोपाल क्या कांग्रेस पूरे प्रदेश की सीट जीतेगी कांग्रेस'।


PunjabKesari


एमपी की सभी लोकसभा सीटें जीतने का किया दावा
सिंधिया ने पत्रकारों से बीतचीत के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के भोपाल लोकसभा सीट से जुड़े बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रजातंत्र में जीत हार जनता के हाथों में होती है। उन्होंने दावा किया कि 'भोपाल में क्या पूरे प्रदेश में सभी लोकसभा सीटों पर कांग्रेस की जीत होगी और भाजपा की बुरी हालत होगी।' बता दें, 31 मार्च को ग्वालियर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया था कि भोपाल सीट से भाजपा का कोई भी कार्यकर्ता दिग्विजय सिंह को हरा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Related News