भाजपा सदस्यता अभियान में बजरंगी नेता पवैया की मौजूदगी से खुश हुए सिंधिया समर्थक

Monday, Aug 24, 2020-12:42 PM (IST)

भोपाल (प्रतुल पाराशर) पूर्व मंत्री एवं बजरंगी नेता जयभान सिंह पवैया के भाजपा सदस्यता अभियान में फूलबाग मैदान पर उपस्थिति चर्चा का विषय बनी रही। क्योंकि भाजपा के कद्दावर नेता जहां सिंधिया परिवार की शुरू से खिलाफत करते रहे हैं। वहीं गत विधानसभा के चुनाव में वह प्रद्युम्न सिंह तोमर से चुनाव हार गये थे। उधर सिंधिया ने अपने साथियों के साथ भाजपा की सदस्यता लेने के बाद पवैया ने भोपाल में एक बैठक के बाद पत्रकार वार्ता में इतना तक कह दिया कि वह ना तो सिंधिया के साथ कोई मंच साझा करेंगे और ना ही उन पर इसके लिये दबाव डाला जाये।

PunjabKesari, BJP membership campaign, Jyotiraditya Scindia, Congress, BJP, Jaibhan Singh Powaiya

उधर अभी कुछ दिनों से सिंधिया समर्थक मंत्री द्वारा लगातार पवैया के घर हाजिरी दी गई और उन्हें मनाने का भरसक प्रयास किया। सरल स्वभाव के बजरंगी नेता प्रद्युम्र तोमर की बात को मान गये और उन्हें क्षमा भी कर दिया। इसके बाद भी ऐसा माना जा रहा था कि पवैया शायद सिंधिया के साथ मंच साझा नहीं करेंगे। लेकिन इस मिथक को पवैया ने स्वयं प्रभात झा के साथ फूलबाग मैदान पर पहुंच कर तोड दिया। उधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, राज्य सभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा, प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने पवैया की जमकर तारीफ भी की। इसे देख स्वयं सिंधिया और प्रद्युम्न सिंह तोमर खुश नजर आये। वहीं लोगों में चर्चा थी कि अब प्रद्युम्न चुनाव तो जीत ही जायेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News