सिंधिया बोले- कोरोना में कमलनाथ अभिनेता-अभिनेत्री के साथ फोटो खिंचवाने में बिजी थे, राहुल गांधी का नाम लिए बिना कही ये बात

Thursday, Sep 14, 2023-06:53 PM (IST)

राजगढ़: राजगढ़ में जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल गांधी पूर्व सीएम कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा। जिले के तलेन में सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस ने किसानों के कर्ज माफी करने के झूठे वादे किए थे। किसी का भी कर्ज माफ नहीं हुआ। राहुल गांधी का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बड़े नेता ने 10 दिन में कर्ज माफ नहीं हुआ तो मुख्यमंत्री बदल देने का वादा किया था, लेकिन 15 महीने में भी किसानों के कर्ज माफ नहीं हो सका।

वहीं कमलनाथ को निशाने पर लेते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आगे कहा कि जब कांग्रेस के शासनकाल में कोराना वायरस आया था, तब तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ के पास कोरोना से बचाव और व्यवस्था करने का समय नहीं था, लेकिन वे आईफा अवार्ड में व्यस्त थे। कोरोना में वे अभिनेता-अभिनेत्रियों के साथ फोटो खिंचवाने में व्यस्त थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News