SDM पर विधायक के घर में घुसकर मारपीट करने का लगा आरोप, ग्रामीणों ने घेरा तो हाथ जोड़कर मांगी माफी

Saturday, Feb 08, 2025-07:03 PM (IST)

मंडला। (अरविंद सोनी): मंडला में एसडीएम ने आम जनता से खुले आम माफी मांगी। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत घुघरी अंतर्गत ग्राम खमतरा में प्रतिष्ठित नागरिक राजा पट्टा के ड्राइवर के साथ मारपीट की गई थी। जिसमें पट्टा की मां भी धक्का - मुक्की की शिकार हुईं। राजा पट्टा क्षेत्रीय विधायक नारायण सिंह पट्टा के भाई हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार पट्टा का ड्राइवर जेसीबी से गौशाला के लिए मिट्टी की खुदाई कर रहा था। जिसे पकड़ने एसडीएम साहब घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने जेसीबी को जब्त करने का प्रयास किया।

 तब ड्राइवर वहां से भाग खड़ा हुआ और राजा पट्टा के मकान जा पहुंचा। पीछे - पीछे एसडीएम भी आ पहुंचे। वे भी घर के अंदर घुस गये और ड्रायवर के साथ मारपीट करने लगे। इसी दौरान विधायक पट्टा की माताजी घटनाक्रम में धक्का-मुक्की की शिकार हो गईं। जिससे आसपास की महिलाएं आक्रोशित हो उठे गांव के लोग भी वहां पहुंच गये।

PunjabKesari ड्राइवर के साथ हुई मारपीट से सभी गुस्से में आ गये। लगभग दो घंटे तक हंगामा चलता रहा। सूचना पाकर घुघरी टीआई पूजा बघेल भी दल-बल के साथ मौका पर जा पहुंची। बमुश्किल लोगों को शांत किया गया। अंततः एसडीएम खान ने सभी के समक्ष यह कहा कि हमारे और आपके बीच में कार्रवाई को लेकर गलतफहमी हो गई थी। उसे अन्यथा न लिया जाए और मैं माफी मांगता हूं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News