भिंड में एसडीएम और नायब तहसीलदार पर रिश्वत लेने का आरोप, डंपर मालिक ने कलेक्टर से की शिकायत

Wednesday, Feb 05, 2025-07:06 PM (IST)

भिंड। (देवेश चतुर्वेदी): मध्य प्रदेश के भिंड जिले में लहार एसडीएम और नायब तहसीलदार पर रिश्वत लेने के आरोप लगे हैं। कलेक्टर से डंपर मालिक ने इसकी शिकायत की है। उसने शिकायती आवेदन में कहा है कि दोनों अधिकारियों ने बीती 24 जनवरी को डस्ट से भरे डंपर पकड़े। बिचौलिए के माध्यम से डंपर छोड़ने के बदले 4 लाख की रिश्वत ली। डंपर मालिक ने शिकायत के साथ एक वीडियो भी दिया है।

इस मामले को लेकर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जांच शुरू कर दी है। फरियादी प्रबल प्रताप सिंह ने कहा, '24 जनवरी की रात लहार के महाराणा प्रताप चौराहा और दबोह बायपास पर बिना रॉयल्टी के ओवरलोड डस्ट से भरे 4 डंपरों को रोका गया था। इनमें से हमारे एक डंपर को लहार और दूसरे को दबोह गेस्ट हाउस पर खड़ा कराया गया। ड्राइवरों को साढ़े चार-साढ़े चार लाख रुपए जुर्माना देने का डर दिखाया। इसके बाद ड्राइवर के माध्यम से दबोह के रहने वाले मयंक उदैनिया ने संपर्क किया। उसने बताया कि उसकी प्रशासनिक अधिकारियों से पहचान है। दोनों वाहनों को दो-दो लाख में छोड़ दिया जाएगा। 

PunjabKesari डंपर मालिक ने 2 लाख 7 हजार रूपए नगद और 1 लाख 93 हजार फोन पे पर बिचौलिया को रिश्वत दी। जिसके वीडियो और स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वहीं इस पूरे मामले पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने भी अवैध कारोबार को लेकर निशाना साधा है और कहा है, अगर इस मामले पर कार्रवाई नहीं हुई तो इस मामले को अपने सहयोगियों से बात कर विधानसभा में उठाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News