इंदौर में इंस्पेक्टर से मारपीट करने वाले बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे, 2 की तलाश जारी
Thursday, Feb 06, 2025-02:30 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_14_28_4092381181.jpg)
इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जिसमें बाणगंगा थाना में पदस्थ सब इंस्पेक्टर तेरेश्वर इक्का के साथ 4 युवकों ने मारपीट की। इस घटना में नशे में धुत पुलिसकर्मी और उसका साथी भी शामिल था। आरोप है कि इन युवकों को रात मे चेकिंग के दौरान रोका तो युवक नशे मे धुत थे आरोपियों ने एसआई से विवाद किया और जबरदस्ती उनकी गाड़ी में बैठाया और उनके साथ मारपीट और लूट की घटना को अंजाम दिया घटना में शामिल युवकों में विकास डाबी नामक एक जेल प्रहरी भी शामिल था। विकास डाबी, जो कि एक जेल प्रहरी है, अपने साथी के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया।
बाणगंगा पुलिस ने इस मामले में विकास डाबी और उसके एक अन्य साथी को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, दो अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पुलिसकर्मी तेरेश्वर इक्का के साथ मारपीट की घटना साफ तौर पर दिखाई दे रही है। वीडियो में यह देखा जा सकता है कि नशे में धुत युवक और उसका साथी एसआई के साथ बदसलूकी करते हुए उसे गाड़ी में बिठाते हैं और मारपीट करते हैं।
इस मामले में एडिशनल DCP राम स्नेही मिश्र ने गुरुवार को बताया कि बाणगंगा में पदस्थ अधिकारी अपनी ड्यूटी कर रहे थे सभी चार व्यक्ति कार में सवार होकर आए और उनके साथ विवाद मारपीट करने लगे। इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं दो आरोपियों की तलाश जारी है। एडिशनल DCP ने बताया कि आरोपियों ने संदिग्ध हालत में शराब वग़ैरह पी रखी थी। तभी इन को रोका गया था तभी उन्होंने विवाद किया।