सिरोंज को ग्रीन और क्लीन करने सड़क पर उतरे SDM हर्षल चौधरी, बोले- हटाए जाएंगे अतिक्रमण

Saturday, Aug 12, 2023-03:45 PM (IST)

सिरोंज (डॉ रजी खान ): नगर सिरोंज को ग्रीन और क्लीन बनाने का प्रयास करने के साथ ही अब आगमन प्रभावित न हो और मुख्य सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने की कवायद अनुविभागीय अधिकारी हर्षल चौधरी ने कर दी है जिसको लेकर आज नगर की मुख्य सड़कों पर एसडीएम हर्षल चौधरी नगर पालिका और पुलिस अमले के साथ सड़कों पर नजर आए।
गौरतलब है कि इसके पूर्व दो आईएएस अधिकारी विशेष गड़पाले और चंद्रमोहन ठाकुर ने सिरोंज को ग्रीन और क्लीन बनाने के साथ ही अतिक्रमण मुक्त करने का प्रयास किया था जिसकी काफी सराहना हुई थी। कई सालों बाद पुनः सिरोंज वासियों में हर्षल चौधरी के रूप में गडपाले और चंद्रमोहन ठाकुर नजर आ रहे है जो सिरोंज को स्वर्णिम सिरोंज बनाने के लिए प्रयासरत रहते है। अब देखना ये है कि क्या वाकई सिरोंज को स्वर्णिम सिरोंज बनाने का सपना हर्षल पूरा करते हैं या फिर राजनीति का शिकार होकर ये कार्रवाई सिर्फ औपचारिकता रहती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News