बीजापुर में बड़ा नक्सली हमला नाकाम, सुरक्षाबलों ने फिट किए हुए 25-25 किलो के 2 IED किए निष्क्रिय

Thursday, May 25, 2023-12:22 PM (IST)

बीजापुर(लीलाधर निर्मलकर): बीजापुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जहां माओवादियों ने आवापल्ली- बासागुड़ा मार्ग पर रोड के बीच में 8x8 फिट लंबाई-चौड़ाई एवं 5 फिट गहराई का गड्डा बनाकर 25-25 kg के 02 प्लास्टिक कंटेनर में सीरीज में IED लगाये गये थे। माओवादियों ने यह आईईडी सुरक्षा बलों को बड़ा नुकसान पहुंचाने की नीयत से लगाए गए थे। मौके पर CRPF 168 ,222 और बीजापुर बीडीएस टीम द्वारा आईईडी को निष्क्रिय किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News