बेटी ने निभाया पुत्रधर्म... पिता की मौत पर बेटे की तरह पूरी की अंतिम रस्में, दी मुखाग्नि

Wednesday, Apr 05, 2023-06:37 PM (IST)

सीहोर (धर्मेंद्र राय) : आज के युग में बेटे से बढ़कर बेटियां हर क्षेत्र में अपनी उपलब्धि से देश समाज और परिवार का नाम रोशन कर रही है। किसी भी क्षेत्र में बेटियां बेटों से कम नहीं है इसका जीता जागता उदाहरण आज सीहोर में देखने को मिला। जहां भारतीय थल सेना से रिटायर मेजर गिरीश आनंद की मौत पर बेटे की कमी को उनकी बेटी ने पूरा किया और अपने पिता को मुखाग्नि दी।

PunjabKesari

भारतीय थल सेना से मेजर की रेंक से रिटायर गिरीश आनंद की मौत पर उनकी एकमात्र बेटी रोशनी ने सामाजिक रीति रिवाज से परे हटते हुए अपने पिता की अर्थी को कंधा दिया। श्मशान घाट में भी सारे रीति रिवाज निभाए चिता को मुखाग्नि देकर पुत्र धर्म निभाया। रोशनी के इस साहस की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News