शहडोल स्वास्थ्य विभाग बड़ी लापरवाही उजागर, रास्ते में ही हो गया महिला का प्रसव, बच्चे ने तोड़ा दम

12/6/2020 12:43:57 PM

शहडोल (अजय नामदेव): लाख दावों के बावजूद शहडोल संभाग में स्वास्थ्य सुविधाएं नाकाफी साबित हो रही हैं। मासूमों पर कभी बीमारी का दंश भारी है तो कभी व्यवस्थाओं की कमी, लेकिन अब प्रसव को लेकर फिर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही उजागर हुई है।

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Shahdol, Health Department, Shahdol District Hospital, Maternity, Child Death
PunjabKesari, Madhya Pradesh, Shahdol, Health Department, Shahdol District Hospital, Maternity, Child Death

मामला जिले के बुढ़ार अस्पताल का है। जहां प्रसव पीडा के बाद साबो बस्ती की रहने वाली रेहनतुन निशा को शनिवार सुबह बुढ़ार अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने सामान्य जांच करते हुए गर्भवती को शहडोल रेफर कर दिया। इस दौरान अस्पताल प्रबंधन ने वाहन नहीं दिया, और एंबुलेंस भी नहीं मिली। तो परिजन महिला को ऑटो से 25 किमी दूर शहडोल जिला अस्पताल ले जाने लगे। इसी दौरान रास्ते में लालपुर के नजदीक महिला की हालत बिगड़ गई। पत्नी का प्रसव हो गया, लेकिन बच्चा फंस गया। किसी तरह महिला की सास ने बच्चे को बाहर निकाला। इसके बाद पत्नी को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas Tiwari

Recommended News

Related News