सीहोर में शिक्षा व्यवस्था का शर्मनाक चेहरा, शासकीय स्कूल में फर्जी हाजिरी का खेल उजागर
Wednesday, Dec 10, 2025-12:50 PM (IST)
सीहोर (धर्मेंद्र राय) : सीहोर जिले में शिक्षा व्यवस्था को शर्मसार कर देने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक शासकीय प्राथमिक स्कूल भंडेली के शाला प्रभारी राजेंद्र सिंह पर गंभीर आरोप लगे हैं कि वे खुद ही अपने रजिस्टर में एडवांस में हाजिरी लगाकर स्कूल से गायब रहते हैं और पढ़ाने के लिए शाला नहीं आते।

मामले की पड़ताल के लिए जब 9 दिसंबर को भडेली शाला में जाकर स्थिति देखी गई तो सच्चाई खुद ब खुद सामने आ गई। उस दिन शाला प्रभारी राजेंद्र सिंह स्कूल में मौजूद नहीं थे, जबकि हैरानी की बात यह थी कि रजिस्टर में न केवल 9 दिसंबर बल्कि अगले दिन 10 दिसंबर की भी हाजिरी पहले से दर्ज मिली।
शाला में उपस्थित शिक्षक चंदर सिंह परमार ने बताया कि राजेंद्र सिंह का यह कोई नया तरीका नहीं है। वे अक्सर इसी तरह हाजिरी लगाकर स्कूल से नदारद रहते हैं, जिससे छात्रों की पढ़ाई पर सीधा असर पड़ रहा है और शासन की शिक्षा व्यवस्था मज़ाक बनकर रह गई है। पूरे मामले की जानकारी शाला में मौजूद शिक्षक द्वारा स्वयं जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) को फोन पर दी गई। शिकायत मिलते ही DEO ने फोन पर निर्देश देते हुए कहा कि स्कूल का पूरा उपस्थिति रजिस्टर संकुल केंद्र में जमा कराया जाए, ताकि मामले की जांच की जा सके।

अब सवाल यह उठता है कि जब एक शासकीय स्कूल का प्रभारी ही इस तरह व्यवस्था से खिलवाड़ करेगा तो बच्चों की पढ़ाई का भविष्य कौन संवारेगा? मामले ने जिले की शिक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। सबकी निगाहें अब प्रशासन की कार्रवाई पर टिकी हैं हालांकि जिला शिक्षा अधिकारी संजय सिंह तोमर ने इस मामले पर जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।

