Transfer News: पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल! 4 अधिकारियों का तबादला, आदेश जारी
Friday, Jan 30, 2026-11:56 AM (IST)
शहडोल। जिले में कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत व प्रभावी बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव ने बड़ा प्रशासनिक कदम उठाया है। लंबे समय बाद शहडोल पुलिस प्रशासन में चार थाना प्रभारियों का तबादला किया गया है, जिसके आदेश आधिकारिक रूप से जारी कर दिए गए हैं।
इस बड़े फेरबदल को जिले की पुलिसिंग व्यवस्था में नई ऊर्जा और सख्ती लाने की दिशा में अहम माना जा रहा है। आदेश के अनुसार—
अरुण पांडे को सोहागपुर थाना प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
सोहागपुर थाना प्रभारी रहे भूपेंद्र मणि पांडे अब अमलाई थाना की कमान संभालेंगे।
अमलाई थाना प्रभारी जयप्रकाश शर्मा को जैतपुर थाना प्रभारी बनाया गया है।
वहीं जैतपुर थाना प्रभारी जिया उल हक को अब ब्यौहारी थाना प्रभारी के रूप में पदस्थ किया गया है।
ब्यौहारी थाना क्षेत्र में अब तक यह जिम्मेदारी प्रशिक्षु डीएसपी ऋषभ चारी संभाल रहे थे। अब उनकी जगह जिया उल हक को नियुक्त किया गया है, जिससे क्षेत्र में पुलिसिंग को और अधिक प्रभावी बनाने की उम्मीद जताई जा रही है।
SP रामजी श्रीवास्तव का यह फैसला जिले में सकारात्मक संकेत के रूप में देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि लंबे समय से एक ही स्थान पर जमे अधिकारियों के स्थानांतरण से न सिर्फ कार्यशैली में बदलाव आएगा, बल्कि अपराध नियंत्रण और जनता के साथ समन्वय भी बेहतर होगा।
सूत्रों के मुताबिक सभी नवपदस्थ थाना प्रभारियों ने शीघ्र ही अपना-अपना कार्यभार संभालना शुरू कर दिया है। जिलेवासियों को उम्मीद है कि इस प्रशासनिक बदलाव के बाद अपराधियों पर सख्ती बढ़ेगी और कानून-व्यवस्था पहले से ज्यादा मजबूत होगी..

