Video: कमलनाथ सरकार ने पूरी की घोषणा, शहीद अश्विनी के परिजनों को मिले 1 करोड़ रुपए
Wednesday, Feb 20, 2019-12:15 PM (IST)

भोपाल: पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जबलपुर के जवान अश्विनी कुमार के परिवार को कमलनाथ सरकार ने एक करोड़ की सहायता राशि देने का ऐलान किया था। अपनी घोषणा पूरी करते हुए प्रदेश सरकार ने शहीद के परिजनों को यह सहायता राशि प्रदान कर दी है। मंगलवार को जिला कलेक्टर छवि भारद्वाज ने ईं बैंकिंग के माध्यम से राशि परिजनों के खाते में ट्रांसफर की।
आतंकी हमले में शहीद हुआ जबलपुर का लाल
आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 42 जवानों में मध्यप्रदेश के जबलपुर का लाल अश्वनी कुमार काछी भी शामिल था। शहीद अश्वनी जिला मुख्यालय से 44 किमी दूर सिहोरा स्थित खुड़ावल गांव के रहने वाले थे। 2017 में उनकी पहली पोस्टिंग श्रीनगर में हुई थी। अश्वनी कुमार सीआरपीएफ की 35वीं बटालियन में तैनात थे।