MP का 'लाल' आतंकी हमले में शहीद, पिता बोले- 'खून का बदला खून से लिया जाए'

Friday, Feb 15, 2019-02:20 PM (IST)

भोपाल: पुलवामा के आतंकी हमले में शहीद हुए जबलपुर के जवान अश्विनी कुमार के पिता ने कहा कि 'मैं चाहूंगा खुडावल का हर जवान सेना में जाए। 'सरकार पुलवामा घटना का जवाब दे। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि' खून का बदला खून से लिया जाए और आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाए।'  बता दें, शहीद अश्विनी कुमार खुडावल गांव के रहने वाले थे। 

PunjabKesari


पुलवामा आतंकी हमले में जबलपुर जिले के खुडावल गांव के अश्विनी कुमार काछी भी शहीद हुए हैं। आतंकवादियों की इस कायराना करतूत से उनका परिवार गुस्से में हैं। अश्विनी के पिता ने कहा 'सरकार मांग की है कि 'खून का बदला खून से लिया जाए'। उन्होंने कहा कि, 'पहले देश आता है,  मैं चाहूंगा की खुडावल का हर जवान सेना में जाए'।

गांव के दो लाल हो चुके हैं शहीद
इससे पहले भी खुडावल गांव के दो लाल रामेश्वर लाल और गजेन्द्र प्रसाद देश के लिए शहीद हो चुके हैं। रामेश्वर लाल 2016 में और गजेन्द्र 2013 में शहीद हुए थे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Related News