Baloda Bazar: शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का बयान, "राष्ट्राध्यक्ष एवं शासन अध्यक्ष को निष्पक्ष रहना चाहिए"

2/14/2023 12:04:27 PM

बलौदाबाजार (अशोक टण्डन): ज्योतिष मठ के पीठाधीश जगतगुरु स्वामी शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती (Shankaracharya Avimukteshwaranand Saraswati) ने एक बार फिर से बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि राष्ट्राध्यक्ष एवं शासनाध्यक्ष को निष्पक्ष रहना चाहिए। स्वामी शकराचार्य ने बताया कि बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham Sarkar) जाने के लिये उसके भाई से निमंत्रण मिला था लेकिन मैं नहीं जा पाउंगा।

PunjabKesari

 "राष्ट्राध्यक्ष एवं शासन अध्यक्ष को निष्पक्ष रहना चाहिए": अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती

पलारी में चल रहे 7 दिवसीय गणेश महापुराण कथा (Ganesha Purana katha) में आज स्वंददाता के प्रश्न "क्या  सरकार को भी मदरसा बोर्ड (Madarsa Board) की तरह सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के लिए कोई बोर्ड बनाना चाहिए" इसके जबाव में उन्होंने कहा कि "राष्ट्राध्यक्ष एवं शासन अध्यक्ष को निष्पक्ष रहना चाहिए"। उन्हें मंदिर मस्जिद या मदरसा बोर्ड नहीं बनवाना चाहिए, यह काम धर्म गुरुओं का है, उन पर विश्वास करते हुए यह काम उन्हीं पर छोड़ देना चाहिए" इससे पहले शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती बलौदाबाजार (Baloda Bazar) के पलारी नगर में चल रही कथावाचक में पहुंचे थे।   

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Recommended News

Related News