सरकारी कर्मचारियों-अधिकारियों को शिवराज ने दे दिया बड़ा सरप्राइज! 4 फीसदी DA का ऐलान, अब हुआ 42 फीसदी

Saturday, Jun 24, 2023-01:22 PM (IST)

भोपाल: MP के सीएम शिवराज सिंह ने चुनाव के ठीक पहले प्रदेश के सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों को बड़ा गिफ्ट दिया है। सीएम शिवराज ने प्रदेश के लगभग साढ़े सात लाख अधिकारी और कर्मचारियों का 4 फीसदी डीए बढ़ाने का ऐलान किया है। अब तक कर्मचारियों को 38 फीसदी डीए मिल रहा था, जो सीएम की इस घोषणा के साथ ही 42 फीसदी हो जाएगा।

सीएम ने ये घोषणा भैरूंदा में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना के अन्तर्गत आयोजित सामूहिक कन्या विवाह सम्मेलन के दौरान की।  उन्होंने कहा कि इससे केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बीच चार प्रतिशत डीए का जो अंतर है, वह समाप्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका का पहले ही मानदेय बढ़ाया है तथा उनके के लिए इक्रिमेंट की घोषणा की है, जो उन्हें हर साल मिलेगा।

कर्मचारियों को कब से मिलेगा फायदा?

सीएम की इस घोषणा के साथ ही वित्त विभाग एक्टिव हो गया है, और एक या दो दिन में इससे जुड़ा आदेश भी पारित हो जाएगा। इस बढ़े हुए डीए का भुगतान जुलाई में मिलने वाले वेतन में होगा। डीए की बढ़ोतरी से कर्मचारियों को न्यूनतम 800 और अफसरों को 6000 रुपये का फायदा होगा, साथ ही इसके कारण सरकारी खजाने पर हर महीने लगभग 150 करोड़ रुपये अतिरिक्त भार पड़ेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News