अपनी ही पार्टी में अलग-थलग पड़े शिवराज, पूर्व सांसद ने 'आभार यात्रा' पर उठाए सवाल

12/23/2018 1:24:08 PM

भोपाल: प्रदेश में बीजेपी को मिली हार के बाद पार्टी के नेताओं ने बैठक कर राज्य में मिली हार पर चर्चा की। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा आभार यात्रा निकालने पर भी सवाल उठाए गए। पूर्व सांसद रघुनंदन शर्मा ने कहा कि, जब बहुमत मिला ही नहीं तो आभार यात्रा किस लिए ? 

PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News, Bhopal Hindi News, Bhopal Hindi Samachar, Shivraj Singh, Raghunandan Sharma

पूर्व सांसद रघुनंदन शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए शिवराज के बयान को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि, 'शिवराज अब फ्री हैं फ्री स्टाइल में कुछ भी बोल सकते हैं, फ्री और स्वतंत्र आदमी स्वतंत्रता से ही बोलता है।' अपनी ही पार्टी के नेताओं की बयानबाजी पर शिवराज अब अलग-थलग पड़ते दिखाई दे रहे हैं।

PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News, Bhopal Hindi News, Bhopal Hindi Samachar, Shivraj Singh, Raghunandan Sharma


रुघुनंदन शर्मा ने कहा कि, 'चुनाव में हम लोगों से पूछा तक नहीं गया, महामंत्री रामलाल सिंह ने एक दिन फोन कर नाराज संतों को मनाने के लिए कहा, इसके बाद मैं और माखन संतों से मिलने के लिए चित्रकूट चले गए। जब हम वहां से वापस लौटे तो किसी ने हमसे रिपोर्ट तक नहीं मांगी।' टिकट बंटवारे को लेकर सवाल उठाते हुए रघुनंदन शर्मा ने कहा कि, 'टिकट बंटवारा ठीक तरह से नहीं किया गया जब सर्वे कराए गए थे तो उसी हिसाब से टिकट बांटा जाना था।' 

PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News, Bhopal Hindi News, Bhopal Hindi Samachar, Shivraj Singh, Raghunandan Sharma

बता दें कि प्रदेश में 15 वर्षों के बाद कांग्रेस की सरकार बनी है और उसने सरकार बनते ही अपना सबसे बड़ा कर्जमाफी वादा का पूरा किया है। वहीं बैठक में बीजेपी के कुछ नेताओं ने कहा कि, किसानों की नाराजगी ही पार्टी की हार का कारण बनी।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News