दंगा भड़काने वालों को CM शिवराज की चेतावनी- MP में नहीं रह पाओंगे, दुराचार करने वालों को मिलेगी फांसी की सजा
Wednesday, Dec 14, 2022-06:52 PM (IST)

खरगोन (ओम रामनेकर): आज खरगोन दिवस के मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शहर के नवग्रह मेला मैदान पहुंचे। जहां उन्होंने जनसेवा अभियान कार्यक्रम के तहत करोड़ों रुपये विकास कार्यों की सौगात दी। वहीं खरगोन में सीएम शिवराज का एक बार फिर से एक्शन अवतार में दिखे। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी के के डोंगरे और भीकनगांव सीएमओ अलावा को निलंबित किया। वहीं खरगोन दंगे को लेकर बड़ा बयान दिया।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कि खरगोन में दंगा करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा। फसाद करने वाले मध्यप्रदेश में नहीं रहेंगे। प्रदेश शांति का टापू बनेगा। खरगोन में विशेष सत्र बल की तैनात होगी। मासूम के साथ दुराचार करने वालों को फांसी की सजा देंगे। सीएम ने कहा कि आरोपियों के यहां बुलडोर चलेंगे।
वहीं सीएम ने खरगोन शहर को कई बड़ी सौगातें दी। उन्होंने बावड़ी बस स्टैंड को महाराणा प्रताप, राधा वल्लभ को भगवान परशुराम, ओरंगपुरा चौराहे को सरदार वल्लभभाई पटेल ओर बिस्टान नाके चौराहे को टांटिया मामा के नाम से चौराहे बनाने की घोषणा की। वहीं मेडिकल कॉलेज और खरगोन शहर में एक और थाना खोलने की घोषणा की।