शिवराज बोले: कर्जमाफी की समय सीमा बढ़ाना किसानों की जीत

1/5/2019 7:01:14 PM

भोपाल: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की कर्जमाफी की समयसीमा बढ़ाए जाने के फैसले पर कहा कि ये किसानों की जीत है और अब प्रदेश सरकार को पाले से किसानों की फसलों को हुए नुकसान की भरपाई की दिशा में कार्यवाही करनी चाहिए।


शिवराज सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा कि, 'किसान कर्जमाफी के लिए 31 मार्च 2018 तक की समयसीमा बढ़ाकर 12 दिसंबर, 2018 किया जाना हमारे संघर्षों की और किसान भाइयों की जीत है। अब मेरी मांग है कि सरकार पूरे प्रदेश में जहाँ-जहाँ पाला गिरने से फ़सलों का नुक़सान हुआ है उस की भरपाई के लिए भी तुरंत कार्यवाही करे।'


PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News, Bhopal Hindi News, Bhopal Hindi Samachar, BJP, Shivraj, Farmers, Farmer's debt waiver, Date moving forward 


मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में आज हुई बैठक में मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना के तहत किसानों के दो लाख रूपये तक के ऋण माफ करने का निर्णय लिया गया। योजना में अब 12 दिसंबर 2018 तक ऋण लेने वाले कृषक लाभान्वित होंगे। पहले 31 मार्च 2018 तक के ऋणी कृषकों को इसमें शामिल किया गया था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News