सिंधिया कमलनाथ विवाद पर बोले शिवराज- कांग्रेस में सर फुटवल चल रही है

Saturday, Feb 15, 2020-06:48 PM (IST)

भोपाल (इजहार हसन खान): मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंधिया कमलनाथ विवाद पर कहा कि कांग्रेस की परंपरा है सर फुटवल मुझे तो अजीब सा लगता है। कांग्रेस के संस्कार और स्वभाव एक तो मुझे दिल्ली चुनाव के नतीजे जिसमें कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई।

वहीं बीजेपी अपेक्षित नतीजे नहीं आए एक बार एक व्यक्ति से किसी ने कहा एक चीज मांगू दूसरे को दो मिलेगी। उसने कहा कि मेरी एक आंख फूट जाए ताकि दूसरे की दुआ फूट जाए। कांग्रेस तो अपनी एक आंख फुड़वा कर मस्त है।

अब यह सर फुटबॉल चल रही है हम नहीं कह रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया उत्तर कह रहे हैं कि सड़कों पर उतर जाएंगे वादे पूरे नहीं कर रहे हैं और कमलनाथ जी कह रहे हैं उतरे तो उतर जाए हम भी निपट लेंगे अब इनके निपटाने में जनता निपट रही है प्रदेश निपट रहा है मेरे प्रदेश पर तो रहम करो

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Jagdev Singh

Related News