मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी बोले- कांग्रेस के रोने-धोने पर हंसी आती है, भाजपा कर रही विकास
Saturday, Dec 13, 2025-06:05 PM (IST)
खंडवा (मुश्ताक मंसूरी) : खंडवा जिले के प्रभारी मंत्री एवं पर्यटन राज्य मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के रोने-धोने और आरोपों पर उन्हें हंसी आती है। जिला योजना समिति की बैठक के बाद मीडिया से चर्चा में मंत्री लोधी ने कहा कि भाजपा सरकार विकास कार्यों में जुटी है, जबकि कांग्रेस केवल सिर पटकने और विरोध करने की राजनीति कर रही है।
विकास कार्यों की समीक्षा
गुरुवार को खंडवा में आयोजित जिला योजना समिति की महत्वपूर्ण बैठक में जिले के विकास कार्यों और विभिन्न शासकीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने की। बैठक में जिले के विधायक, जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
भाजपा सरकार की दो साल की उपलब्धियां गिनाईं
बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में मंत्री लोधी ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश सरकार के दो वर्षों की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में सड़कों, बिजली, पेयजल, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में तेजी से काम हुआ है। लाड़ली बहना योजना, किसान सम्मान निधि और अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं से लाखों परिवारों को सीधा लाभ मिला है।
कांग्रेस पर तीखा हमला
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मंत्री लोधी ने कहा—“कांग्रेस के रोने पर हंसी आती है। हम विकास कर रहे हैं और कांग्रेस सिर पटकती रहेगी। सत्ता में रहते हुए कांग्रेस ने सिर्फ खोखले वादे किए, लेकिन अब जनता भाजपा के काम देख रही है।” मंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस वंदे मातरम का विरोध करती है और जब देश व धर्म की बात आती है तो कांग्रेसी विरोध में खड़े हो जाते हैं, जो बेहद चिंताजनक है।
खंडवा में बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम जारी
मंत्री लोधी ने कहा कि खंडवा जिले में कई बड़े विकास प्रोजेक्ट्स पर कार्य चल रहा है और आने वाले समय में जिले का चहुंमुखी विकास देखने को मिलेगा। मंत्री के इस बयान से राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। कांग्रेस की ओर से इस पर फिलहाल कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि यह बयान भाजपा-कांग्रेस के बीच चल रही जुबानी जंग को और तेज कर सकता है।

