छिंदवाड़ा में महा दिग्गजों का रोड़ शो: शिव और नाथ मांगेंगे अपने अपने प्रत्याशियों के लिए वोट

Friday, Jul 01, 2022-10:48 AM (IST)

छिंदवाड़ा (साहुल सिंह): छिंदवाड़ा (chhindwara) में आज दोपहर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh chouhan) छिंदवाड़ा में भाजपा से महापौर प्रत्याशी (bjp mayor candidate) अनन्त धुर्वे के लिए रोड शो करेंगे। तो वही शाम को कमलनाथ (kamal nath) गृह जिले में कांग्रेस महापौर प्रत्याशी (congress candidate) विक्रम आहाके के लिए शहर में रोड़ शो करेगें। इस बीच प्रशासन के लिए व्यवस्था बनाए रखने एक बड़ी चुनौती होगी। 

PunjabKesari

इन रास्तों से गुजरेगा शिवराज का काफिला

शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशियों के प्रचार के लिए आ रहे सीएम शिवराज सिंह (cm shivraj singh) का रोड शो छिंदवाड़ा शहर में इन रास्तों से गुजरेगा। जगमोहन श्रीवास्तव लोकसेवा केन्द्र शहरी के सामने चौक से सब्जी मंडी रोड, पारसनाथ इलेक्ट्रीकल्स के सामने, पटेल पान मंदिर, डॉ. बक्शी के घर के पास वाली लाइन, महाराणा प्रताप चौक, राय बिल्डिंग, फौजी सायकल स्टोर्स, षष्टी माता मंदिर, सिंधु भवन झूलेलाल मंदिर से मानसरोवर कॉम्पलेक्स (अमित ठेंगे चौक, बैल बाजार चौक यातायात थाना के सामने, लाल बाग चौक, लालबाग रेलवे क्रॉसिंग बिल्लू सरदार की आरा मशीन, मंदिर के सामने, सेंगर वाली गली, पुराना नरसिंह पुर नाका बरगद का पेड़, लाल पार्क, लाल मन्दिर वाली गली में, गुजराती भवन वाली गली में, गंज का गेट वाली गली, गांधी गंज लाइब्रेरी, शनिचरा चौक, बेदीजी के घर के सामने, रेलवे क्रॉसिंग, सहेली रेस्टोरेंट, दुर्गा चौक, पुराना पावर हाउस, सत्ती चौक वाली गली में, सन्मति टेडर्स, बड़ी माता के सामने, चड्डी चौक, छापाखाना, राजपाल चौक पर खत्म होगा। 

इन रास्तों से गुजरेगा कमलनाथ का रोड शो

कांग्रेस नेता कमलनाथ (kamal nath) शाम 6:00 बजे राजपाल चौक (सभा) वार्ड 32, 33, 29, 25 शारदामंदिर पुराना याद नाका 23 स्वागत अष्टभुजा, मंदिर वार्ड 26, 27 स्वागतकाली मंदिर के पास पातालेश्वर (सभा) वार्ड 19, 20 श्याम टॉकीज (सभा) वार्ड 15, 17, 12, 13, 15, नरसिंगपुर नाका लालबाग चौक (सभा) एव वार्ड 14, 5, 6, 7 मैं रोड शो करेंगे।

2 जूलाई को कमलनाथ का रोड़ शो 

वहीं 2 जुलाई को आजाद चौक वार्ड 31, 20, 30 उटखाना चौक (सभा) वार्ड 56, 8 मोहित चश्मालय के बगल से सिंधू मोहल्ले होते हुए फौजी साइकिल स्टोर के बगल से गुलाबरा, सिंधू मोहल्ला पाठ 4, गुलाबरा मैन रोड जनसंपर्क वार्ड 42, 44, 45, 41 में कार्यकर्ताओं के साथ रोड शो करेंगे। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Related News