शिवराज सिंह ने खास अंदाज में मनाया रक्षाबंधन, राखी बांधने आई बहनों को दिए गिफ्ट, भरभर कर लुटाया प्यार

Saturday, Aug 09, 2025-03:05 PM (IST)

भोपाल (इजहार हसन): रक्षाबंधन का त्योहार देश प्रदेश में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसी क्रम में रक्षाबंधन के मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बंगले पर भी बहनों ने अपने भाई पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को राखी बांधी। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को रक्षाबंधन के अवसर पर अपनी मामा के घर पर विशेष आयोजन किया। इस मौके पर उन्होंने प्रदेशभर से आई बहनों को आमंत्रित किया।

PunjabKesari

बड़ी संख्या में पहुंचीं बहनों ने शिवराज सिंह चौहान की कलाई पर राखी बांधी और उनके दीर्घायु व खुशहाल जीवन की कामना की। राखी बंधवाने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने सभी बहनों को मिठाई खिलाई और उपहार स्वरूप साड़ी एवं अन्य वस्तुएं भेंट कीं। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन भाई-बहन के पवित्र प्रेम और विश्वास का प्रतीक है और यह त्योहार समाज में आपसी अपनापन बढ़ाता है। इस अवसर पर बहनों ने पारंपरिक गीत गाए और एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News