सवा साल में आपने जनता को क्या दिया? जवाब देना पड़ेगा जनता जवाब चाहती है: शिवराज
Sunday, Jan 29, 2023-03:18 PM (IST)

भोपाल (विवान तिवारी): मध्य प्रदेश (madhya pradesh) में इस साल के आखिरी में चुनाव होने हैं। इसे लेकर कांग्रेस और बीजेपी (congress-bjp) किसी भी मुद्दे पर बयान देने से पीछे नहीं हट रहे हैं। दोनों ही प्रमुख दल एक दूसरे पर हमला बोलते रहती है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) ने कमलनाथ (kamal nath) पर तंज कसा है। सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि कल हमने कमलनाथ से सवाल पूछा था तो वह बौखला गए थे। अब वह कह रहे मुख्यमंत्री कोई सवाल पूछता है क्या?
सीएम शिवराज ने अपने बचाव में कहा कमलनाथ बोल रहे थे कि तुम जनता को भ्रमित करते रहो। झूठ बोलते हो और हम तुमसे पूछे भी नहीं। कमलनाथ जी, न इधर उधर की बात कर तू ये काफिला क्यों लूटा। तुम ये बताओ वादे पूरे क्यों नहीं किए? कल मैंने पूछा था कांग्रेस ने 2018 में किसानों को वचन दिया था। गेहूं चना सरसों से लेकर सभी फसलों पर बोनस देंगे, लेकिन ढेला नहीं दिया और फिर भ्रमाने निकले हैं। जवाब देना पड़ेगा। पहले दिए वादे क्यों पूरा नहीं किया। बोनस नहीं दिया उसका जवाब दो।
आज दूसरा सवाल फिर पूछेंगे कमलनाथ आपने 2018 के वचन पत्र में कहा था, दूध उत्पादक कृषकों को दुग्ध संघ के माध्यम से प्रति लीटर 5 रुपये बोनस देंगे। सवा साल में आपने धेला दिया क्या। जवाब देना पड़ेगा जनता जवाब चाहती है।