rahul gandhi के बयान पर सीएम शिवराज का पलटवार, बोले,- कुंठित, हताश और निराशवादी नेता हैं राहुल गांधी
5/22/2022 1:36:06 PM

भोपाल (विवान तिवारी): london में राहुल गांधी (rahul gandhi in london) के बयान पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chuohan) ने पलटवार किया है। सीएम शिवराज (cm shivraj) ने कहा कि राहुल गांधी (rahul gandhi) देश के सबसे ज्यादा कुंठित, हताश और निराशवादी नेता है। देश में कोई उनकी सुन नहीं रहा तो विदेश जाकर बयान दे रहे हैं। मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी (rahul gandhi ) को अपरिपक्व लेकिन उनकी ही पार्टी के कुछ नेता उन्हें राष्ट्रीय नेता बनाना चाहते हैं।
राहुल गांधी के बयानों से खड़े होते हैं देशभक्ति पर प्रश्न चिन्ह: शिवराज
सीएम शिवराज ने राहुल गांधी (congress leader rahul gandhi) को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अब ऐसी पार्टी का तो भगवान ही मालिक है। राहुल गांधी के बयानों से तो अब उनकी देशभक्ति और राष्ट्रनिष्ठा पर ही संदेह और प्रश्न चिन्ह खड़े होते हैं।
पहले जैसा नहीं रहा इंडिया: राहुल गांधी
दरअसल लंदन में राहुल गांधी ने कहा था कि भारत पहले जैसा देश नहीं रहा है। राहुल गांधी ने भाजपा (bjp) पर आरोप लगाते हुए कहा कि देश में बीजेपी नेताओं ने केरोसिन (kerosene) छिड़क दिया है। इसके साथ ही आर्थिक हालातों की तुलना उन्होंने पाकिस्तान और श्रीलंका से की है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Gupt Navratri 2022 में व्रत रखकर पूजा करें या नहीं, जानिए क्या कहते धार्मिक शास्त्र?

न्यायमूर्ति आलोक अराधे कर्नाटक उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त

जैक्सन ने शपथ ली, अमेरिका के उच्चतम न्यायालय में पहली अश्वेत महिला न्यायाधीश बनीं

राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा दो जुलाई को हैदराबाद के लिए रवाना होंगे