बी 250 8 सीटर विमान में बैठकर कमलनाथ से बदला लेंगे सीएम शिवराज

8/27/2020 5:04:09 PM

भोपाल (प्रतुल पाराशर): राजनीतिक सत्ता और संघर्ष में किस्मत कनेक्शन बड़ा फैक्टर माना जाता है। इसी का जीता-जागता उदाहरण आजकल हमारे अजब-गजब मध्यप्रदेश में देखने को मिल रहा है। जिस तरह नया मंत्रालय भवन बनाने का फैसला शिवराज सिंह चौहान ने लिया, लेकिन तैयार होने के बावजूद उन्होंने नई सरकार बनने तक टाला था। इस बीच चुनाव में भाजपा की हार और कांग्रेस की जीत के बाद नई सरकार बनी तो कमलनाथ ने मंत्रालय का उद्घाटन किया। इसी तरह मध्य प्रदेश सरकार के विमान बेड़े में बी250 आठ सीटर विमान आया है। उसकी खरीदी का आदेश कमलनाथ ने दिया था। लेकिन जब इस विमान की सप्लाई होने को थी तभी कमलनाथ सरकार चली गई। अब शिवराज इसमें सवारी करेंगे।

PunjabKesari, CM Shivraj, Kamal Nath, B250 8 seater aircraft, Congress, BJP, bhopal, Madhya Pradesh

वैसे तो यह विमान काफी पहले ही आ जाना चाहिए था। लेकिन कोरोना के कारण लागू लॉकडाउन के चलते इस अमेरिकी विमान की सप्लाई टलती रही और अब जाकर जब यह विमान आ गया है, तो सीएम शिवराज इसकी शोभा बढ़ाएंगे। गौरतलब है कि शिवराज सिंह चौहान ने अपने तीसरे कार्यकाल के दौरान मध्य प्रदेश शासन के विमान बी 200 को बेचकर जेट विमान खरीदने की योजना बनाई थी। लेकिन वित्तीय तकाजों के चलते शिवराज ने दो बार विमान खरीदी की प्रस्तावों को नकार दिया था। लेकिन अब निजी विमान कंपनी चलाने वाले कमलनाथ ने प्रदेश की कमान संभाली तो उन्हें बी 200 विमान असुरक्षित लगा। इसी के चलते कमलनाथ ने नए विमान खरीदी का फैसला किया और अपने विमान के अपने तजुर्बे के आधार पर छोटे जेट विमान की बजाय 60 करोड़ के अत्याधुनिक बी250 विमान को तवज्जो दी। बी200 विमान गुजरात के एक उद्योगपति राजीव को 8 करोड़ 90 लाख में बेचने का फैसला भी कमलनाथ सरकार ने ही लिया था। नया विमान 275 किलोमीटर की रफ्तार और साढ़े 3 किलोमीटर की ऊंचाई तक उड़ सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News