आधी रात को धू-धू कर जल उठी दुकानें, पुलिस की मदद से टला बड़ा हादसा

4/15/2020 12:52:22 PM

सिंगरौली(अनिल सिंह): सिंगरौली जिले में मंगलवार देर रात गनियारी जिले में एक मकान में आग ने कोहराम मचा दिया। इस आगजनी में दो दुकानें जलकर राख हो गई, जिससे लाखों का नुकसान हो गया। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, आग रात को उस समय लगी जब लोग गहरी नींद में थे और पुलिस गश्त कर रही थी, इसी दौरान कोतवाली के गनियारी मोहल्ले बीजपुर रोड स्थित रामाधार शाह के मकान में धुंआ नजर आया, तत्काल थाने के एसआई अबु समा खान, कॉन्स्टेबल राज बहोर समेत टीम ने फायर बिग्रेड को बुलाया। आनन फानन में कुछ मोहल्ले वाले जुटे और घर के फ्रंट साइड में दो दुकानों किराना और मेडिकल स्टोर में आग बुरी तरह फैली थी शटर तुड़वाकर 2 घंटों के बाद आग पर काबू पाया गया।

PunjabKesari

दोनों दुकानों से कई लाख के सामान जलकर खाक हो गया और मकान का भी काफी नुकसान हुआ है। वहीं स्थानिय लोगों का कहना है कि जिस तरह से आग फैल रही थी अगर पुलिस गश्त पर नहीं होती तो शायद कितना बड़ा हादसा हो जाता, कह पाना मुश्किल था क्योंकि अगल बगल सब घर जुड़े हैं। बहरहाल लॉक डाउन के दौरान रात दिन गश्त कर रही पुलिस की चारों तरफ तारीफ हो रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News