छतरपुर में बड़ा सड़क हादसा, ट्रक से टकराई तेज रफ्तार स्कूटी, 3 की मौत
Tuesday, Apr 09, 2024-01:37 PM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया): छतरपुर में मंगलवार तड़के सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। जहां बमीठा थाना क्षेत्र के टोरिया नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार स्कूटी ट्रक से टकरा गई। हादसे में 3 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। हादसे की सूचना मिलते ही एसपी अगम जैन घटना स्थल पहुंचे हैं। पुलिस जांच में जुटी हुई है।
बताया जा रहा है कि तीनों युवक पन्ना के पुरुषोत्तमपुर के रहने वाले हैं, जो छतरपुर से पन्ना जा रहे थे। घटना देर रात करीब 1: 30 बजे की बताई जा रही है। हादसे में पन्ना के पुरुषोत्तमपुर निवासी लक्ष्मण कुशवाहा उम्र 25 वर्ष, नीरज रैकवार उम्र 17 वर्ष, सुनील रैकवार उम्र 25 वर्ष की मौके पर मौत हो गई।