स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत मध्य भारत एरिया के अंतर्गत सीओडी, जबलपुर परिसर में स्वच्छता के लिए शपथ ग्रहण और हस्ताक्षर अभियान

Friday, Sep 20, 2024-08:36 PM (IST)

जबलपुर। (विवेक तिवारी): भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन 4.0 के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वच्छता ही सेवा पहल का समर्थन करने के उद्देश्य से सेंट्रल ऑर्डनेंस डिपो (सीओडी) परिसर में एक शपथ ग्रहण और हस्ताक्षर अभियान आयोजित किया गया। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम ने सीओडी, जबलपुर में स्वच्छता और हरित पर्यावरण के प्रति मजबूत प्रतिबद्धता को रेखांकित किया। इस अभियान का नेतृत्व सीओडी जबलपुर के कमांडेंट ब्रिगेडियर वसंत कुमार ने किया, जिसमें सिविल रक्षा कर्मचारियों और सेना के जवानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी ने सामूहिक रूप से डिपो के भीतर और आसपास की स्वच्छता बनाए रखने की शपथ ली, जो स्वच्छ भारत मिशन के राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देने के लक्ष्य के साथ मेल खाती है। 

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण हस्ताक्षर अभियान था, जिसमें सैकड़ों कर्मचारियों के हस्ताक्षर एकत्र किए गए, जो सीओडी जबलपुर के परिसर को स्वच्छ और हरित वातावरण बनाने के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का प्रतीक थे। इस एकजुटता ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम और उसके आदर्शों का समर्थन करने के प्रति उनकी निष्ठा को और मजबूत किया। इस अवसर पर कमांडेंट ब्रिगेडियर वसंत कुमार ने सीओडी परिसर में सार्वजनिक स्थानों को स्वच्छ रखने और प्लास्टिक के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध की आवश्यकता पर जोर दिया। 

PunjabKesariउन्होंने सभी प्रतिभागियों से अपने दैनिक जीवन में पर्यावरण की अनुकूल प्रथाओं को अपनाने का आग्रह किया। कचरा प्रबंधन और अपने आस पास के क्षेत्र की साफ-सफाई चर्चा के मुख्य बिंदु थे, और प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान में सक्रिय रूप से योगदान देने का संकल्प व्यक्त किया। इस कार्यक्रम ने यह प्रदर्शित किया कि सीओडी जबलपुर के कर्मी न केवल राष्ट्रीय सुरक्षा में योगदान दे रहे हैं, बल्कि देश की पर्यावरणीय कल्याण में भी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं, जिससे स्वच्छता को एक साझा और राष्ट्रीय जिम्मेदारी के रूप में स्थापित किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News