सिंघार का खंडेलवाल से तीखा सवाल..नई कार्यकारिणी को लेकर गर्माई सियासत
Friday, Oct 24, 2025-05:35 PM (IST)
भोपाल (इजहार खान) : हेमंत खण्डेलवाल की नई टीम पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि इस नई कार्यकारणी में सभी ने हिस्सा बांटी की है। सब लोगों ने अपने अपने क्षेत्र और अपने अपने लोगों के हिसाब से। साथ नेता प्रतिपक्ष ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष से सवाल करते हुए कहा कि क्या हेमंत खण्डेलवाल इतने मज़बूत हैं कि अपने दम पर संगठन चला पाएंगे?
बता दें कि गुरुवार को मध्य प्रदेश बीजेपी की बहुप्रतीक्षित कार्यसमिति की घोषणा कर दी गई। प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने 25 सदस्यीय नई टीम बनाई है, जिसमें 13 पुराने चेहरों को रिपीट किया गया है। वहीं कई नेताओं को हटा दिया गया है। इनमें मंत्री नागर सिंह चौहान, किसान मोर्चा अध्यक्ष व सांसद दर्शन सिंह चौधरी और विधायक चिंतामणि मालवीय प्रमुख हैं।

