सिंगरौली: राजस्व दस्तावेज में छेड़छाड़ का मामला, SDM ने दिए आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने के निर्देश

Monday, Sep 08, 2025-10:47 AM (IST)

सिंगरौली। (अंबुज तिवारी): मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के 29 गांवों की शासकीय भूमियों को राजस्व अभिलेखों में निजी व्यक्तियों के नाम दर्ज करने के पुराने मामले में एसडीएम ने आपराधिक मामला पंजीबद्ध कराने के निर्देश दिए हैं. 4 सितंबर को देवसर एसडीएम अखिलेश कुमार सिंह ने सरई,देवसर और बरगवां तहसीलदार को अंतिम स्मरण पत्र लिखा है. पत्र लिखकर एसडीएम ने तीनों तहसीलदारों को 7 दिवस में आपराधिक प्रकरण दर्ज कराकर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा है.

देवसर तहसील के कटौली निवासी अनुरोध शुक्ला ने देवसर,सरई और बरगवां तहसील के 29 गांवों की कुल 851.923 हेक्टेयर शासकीय भूमि को राजस्व अभिलेखों से छेड़छाड़ कर निजी व्यक्तियों के नाम दर्ज करने की शिकायत कलेक्टर से की थी. शिकायत आवेदन में बताया गया था कि 2013 में तत्कालीन तहसीलदार ने सभी 29 ग्रामों की अवैध प्रविष्टियों को निरस्त करने के बाद भी मात्र 3 ग्रामों से संबंधित दोषियों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया गया था।

लेकिन बांकी जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों पर आपराधिक प्रकरण नहीं दर्ज कराया गया है.देवसर एसडीएम ने स्मरण पत्र में कहा है कि यदि 7 दिवस के भीतर यदि संबंधितों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज नहीं कराने की स्थिति में वरिष्ठ अधिकारियों  को कार्यवाही के लिए  लिखा जाएगा.


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News