बागेश्वर महाराज को 42 इंच की राखी बांधेंगी गुना की बहनें, रक्षाबंधन के लिए 2 महीने से कर रही तैयारी
Monday, Aug 28, 2023-08:17 PM (IST)

गुना (मिसबाह नूर): बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र शास्त्री के गुना सहित देश, विदेश में लाखों अनुयायी हैं। लोगों का उनसे असीम स्नेह और प्यार है। यही वजह है कि रक्षाबंधन के पावन अवसर पर गुना से दो बहनें धीरेंद्र शास्त्री को आकर्षक 42 इंच की राखी भेजेंगी। बागेश्वर धाम महिला समिति की दो बहनें इस खास एवं अनूठी राखी को पिछले दो महीने से तैयार कर रही हैं।
रेशम की बनी इस राखी की लंबाई करीब 42 इंच यानी साढ़े तीन फीट है। यह दोनों बहनें रक्षाबंधन के दिन पूर्णिमा को बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र शास्त्री को राखी बांधेंगी। समिति की लकी सक्सेना और उनकी बहन पिंकी सक्सेना ने बताया कि पिछले काफी समय से वह कड़ी मेहनत करके इस राखी को तैयार कर रही हैं। पंडित धीरेंद्र शास्त्री दुनिया में विख्यात हो चुके हैं। ऐसे में उनके भक्त कुछ न कुछ अलग करते हैं। अब बात भाई-बहन के पावन त्यौहार राखी का है तो शहर की दो बहनों ने यह आकर्षक एवं अनूठी राखी तैयार की है।