MP में बनेंगे स्‍मार्ट गांव, CM कमलनाथ ने की 'जायका' से चर्चा

1/29/2019 1:00:09 PM

भोपाल: मध्यप्रदेश में स्मार्ट सिटी की तरह स्मार्ट गांव भी बनाए जाएंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जायका (जापान इंटरनेशनल कार्पोरेशन एजेंसी)  के प्रतिनिधिमंडल से स्मार्ट गांव बनाने के संबंध में चर्चा की। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि प्रस्तावित परियोजनाओं का परीक्षण कर सभी औपचारिकताएं पूरी कर जल्द ही उनका क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। जिससे अगले 3 वर्ष में योजनाएं मूर्तरूप ले सकें। उन्होंने जायका मिशन दल से प्रदेश में मोनो रेल परिचालक प्रोजेक्ट तथा वन संरक्षण, संयुक्त वन प्रबंधन और जैव विविधता परियोजना में निवेश की इच्छा व्यक्त की।

PunjabKesari


मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान जायका के मिशन दल ने बताया कि जापान द्वारा मध्यप्रदेश में समूह जल प्रदाय योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए वित्तीय सहायता देने की सहमति दी गई है। जायका से वित्तीय सहायता के लिए 3000 करोड़ रुपए की परियोजना प्रस्तावित हैं। परियोजना में मंदसौर, नीमच एवं रतलाम जिले के 9 विकासखंड के 1735 गांव में लगभग 20 लाख ग्रामीण आबादी को घरेलू नल कनेक्शन के जरिए पेयजल उपलब्ध होगा।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News