सिवनी में चलती कार में निकला सांप, दहशत में आया परिवार, सर्प मित्र ने किया रेस्क्यू

Monday, Aug 05, 2024-07:18 PM (IST)

सिवनी। (अब्दुल काबिज खान): मध्यप्रदेश के सिवनी में चलती सफारी कार में अचानक सांप दिख जाने से हड़कंप मच गया। कार सवार लोगों ने बताया कि वह हैदराबाद से उत्तरप्रदेश जा रहे थे, इसी दौरान उन्हें कार की छत के अंदर सांप दिखाई दिया। जिसके बाद ड्राइवर ने कार को रोका और स्थानीय लोगों की मदद से सर्प मित्र प्रवीण तिवारी को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद सर्प मित्र ने मौके पर पहुंचकर सफारी गाड़ी की छत से लगभग 4 फिट लम्बे धामन सांप का सफल रेस्क्यू कर सांप को जंगल में छोड़ा।

कार में सवार लोग 2 घंटे तक हाइवे किनारे मदद के लिए परेशान होते रहे बाद में रहागीरों की मदद से सर्पमित्र का मोबाइल नंबर मिला और मौके पर सर्प मित्र पहुंचा फिर सांप का रेस्क्यू किया गया घटना सोमवार की है। कार के पिछली खिड़की की सीट के ऊपर बॉडी में सांप घुसा था। 

PunjabKesari
प्राप्त जानकारी के अनुसार बलराम हैदराबाद में रहते हैं और अपने परिवार के साथ उत्तर प्रदेश जा रहे थे, बताया जा रहा है कि उनके करीबी रिश्तेदारी में किसी बच्चे को सांप ने काट लिया था और उसकी मौत हो गई थी जिसके यहां पर होने के लिए जा रहे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News