सारी पंडिताई तुम्हारी … में घुसेड़ देंगे” - वर्दी में ब्राह्मणों को गाली देने वाली कांस्टेबल अंजू जायसवाल पर बड़ी कार्रवाई
Sunday, Oct 26, 2025-12:43 PM (IST)
सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में पुलिस विभाग की छवि पर सवाल खड़े करने वाली घटना सामने आई है। महिला कॉन्स्टेबल अंजू देवी जायसवाल ने ड्यूटी के दौरान ब्राह्मण समुदाय के खिलाफ अश्लील और अमर्यादित टिप्पणी की। वायरल वीडियो के बाद एसपी संतोष कोरी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया।
घटना का किस्सा:
24 अक्टूबर को शहर के एक स्कूल में गायिका शहनाज अख्तर के कार्यक्रम के दौरान अंजू जायसवाल की ड्यूटी लगी थी। इस दौरान उन्होंने वर्दी में रहते हुए ब्राह्मणों को लेकर अभद्र शब्दों का प्रयोग किया, जो कैमरे में कैद हो गया। वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर गहमागहमी बढ़ गई और ब्राह्मण समाज के संगठन एसपी से कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे।
पुलिस की छवि पर धब्बा:
वीडियो की जांच के बाद एसपी ने स्पष्ट किया कि महिला कॉन्स्टेबल का यह व्यवहार अनुशासनहीनता का प्रतीक है और इससे पुलिस विभाग की गरिमा प्रभावित हुई। आदेश के तहत अंजू जायसवाल को 25 अक्टूबर से निलंबित कर दिया गया।
निलंबन की शर्तें:
मुख्यालय: रक्षित केंद्र, जिला सीधी
निलंबन अवधि में जीवन-निर्वाह भत्ता जारी रहेगा
बिना एसपी की अनुमति जिला या मुख्यालय नहीं छोड़ सकती
उपस्थिति नियमित दर्ज करनी होगी
एसपी संतोष कोरी ने साफ कहा कि ड्यूटी के दौरान वर्दी पहनकर इस तरह की अभद्र टिप्पणी किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

