इंदौर के खजराना गणेश मंदिर पर भारत के वर्ल्ड कप जीतने के लिए हवन, की गई विशेष पूजा अर्चना

Sunday, Nov 19, 2023-06:33 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): शहर में क्रिकेट वर्ल्डकप फाइनल में भारत की जीत के लिए दुआओं और हवन यज्ञ का दौर शुरू हो गया है। जिसके चलते आज शहर के प्रख्यात खजराना गणेण मंदिर में विशेष हवन का आयोजना किया गया.. जिसमे मंदिर पुजारियों ने इंडिया को मैच की जीत की कामना करते हुए आहुतियाँ दी।

 

 

दरअसल, इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर की काफी मान्यता है, और जब भी इंदौर में क्रिकेट खिलाड़ियों का यहाँ आना तय रहता है। जिसमे श्रीशंत, रोहित शर्मा का नाम शामिल है। गौरतलब है की वर्ल्डकप में ऑस्ट्रेलिया से फाइनल खेल रही टीम इंडिया की जीत के लिए सुबह से प्रार्थनाओं का दौर जारी है... खजराना गणेश मंदिर के पुजारी अशोक भट्‌ट ने बताया कि टीम इंडिया की जीत के लिए सुबह खजराना गणेश से प्रार्थना कर विशेष अनुष्ठान किया गया। यहां ब्राह्मणों ने भारत की जीत के लिए मंदिर में विशेष हवन किया। साथ ही उन्होंने कहा कि भगवान खजराना गणेश का आशीर्वाद सदैव टीम इंडिया पर रहा है... टीम के कई खिलाड़ी खजराना गणेश के भक्त हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News