Video: मां बगलामुखी मंदिर पहुंचे खेल मंत्री ने पूर्व सीएम पर दिया विवादित बयान

Monday, Dec 31, 2018-03:20 PM (IST)

भोपाल: मध्य प्रदेश के नवागत खेल मंत्री जीतू पटवारी ने एक बार फिर विवादास्पद बयान दिया है। उन्होंने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के 'टाईगर अभी जिंदा है' वाले बयान पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि 'चौहान हमारे परिवार के पूर्व सीएम रहे हैं। उनसे मेरे खासे पारिवारिक रिश्ते हैं। लेकिन अब वह क्यों दूसरी योनि में जाना चाहते है यह समझ से परे है'। दरअसल, पटवारी रविवार को आगर मालवा जिले के नलखेड़ा स्थित मां बगलामुखी मंदिर में मां का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे। 


PunjabKesari

 

जीतू पटवारी ने कहा है 'कि शिवराजसिंह एक अच्छे इंसान है पर सवाल यह है कि अब वो क्यो दूसरी योनि में जाना चाहते है यह समझ से परे है'। जीतू पटवारी पिछले कई वर्षों से मां बगलामुखी का आशीर्वाद लेने नलखेड़ा आते रहते हैं और इसी क्रम में चुनाव से पहले भी वे यहां आए थे और जब कमलनाथ सरकार में उन्हें उच्च शिक्षा एवं खेल युवा कल्याण मंत्री बनाया गया है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Related News