फिटनेस चैलेंज पर पलक झपकते वॉल पर चढ़े खेल मंत्री जीतू पटवारी

12/4/2019 4:10:40 PM

भोपाल(इजहार हसन खान): मध्यप्रदेश के खेल मंत्री जीतू पटवारी बुधवार को बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी में स्पोर्ट्स कार्यक्रम में पहुंचे। इस कार्यक्रम में खेल मंत्री मुख्य अतिथि थे। वे यहां खेल को बढ़ावा देने और अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करने पहुंचे थे। यहां उन्होंने वॉल क्लाइमिंग और साइकिलिंग की और फिटनेस टिप्स दिए।

PunjabKesari

साइकिल चलाकर पहुंचे मंत्री
इससे पहले अपने चिरपरिचित अंदाज में उन्होंने साइकलिंग करके बरकतउल्ला विश्वविद्यालय परिसर में पहुंचे। यूनिवर्सिटी परिसर में वे हर एक शख्स से मिलते हुए चल रहे थे। इस बीच कई छात्रों से उन्होंने हालचाल पूछा व फिट रहने के लिए छात्रों को साइकिलिंग करने और मार्निंग वॉक करने की भी सलाह दी।
PunjabKesari

वॉल क्लाइमिंग भी की
खेल मंत्री पलक झपकते ही 60 फीट ऊंची वॉल पर चढ़ गए। वहां मौजूद लोगों को फिटनेस के टिप्स दिए। उन्होंने लोगों से वॉल क्लाइमिंग को प्रमोट करने की बात भी कही।

PunjabKesari

जीतू पटवारी ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड

  • बालाघाट और इंदौर में हॉकी टर्फ का निर्माण किया जाएगा।
  • सरकार नई खेल नीति बनाएगी।
  • स्पोर्ट्स कोटे का 5 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया जाएगा।
  • कॉलेज, विश्वविद्यालय में खेल मैदान बनाए जाएंगे।
  • भारतीय हाकी दल में 6 खिलाड़ियों का चयन होगा।
  • ओलंपिक 2020 के लिए चयन हुआ।
  • खेल अनुदान की राशि को बढ़ाया गया।
  • विधायक कप के लिए राशि बढाकर 1 लाख की गई।
  • प्रदेश में विश्व स्तरीय स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनेंगी
  • इंदौर में स्विमिंग पूल अकादमी खोली जाएगी।
  • 11 शहरों में इंडोर हाल बनाए जाएंगे।
  • भोपाल में खेल अकादमी के हॉस्टल का निर्माण किया जाएगा।




 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News