Gwalior News: नलकेश्वर मंदिर कुंड में डूब गया छात्र, गया था पिकनिक मनाने ,डूबा तो छोड़कर भाग गए दोस्त

Saturday, Aug 17, 2024-04:27 PM (IST)

ग्वालियर। (अंकुर जैन): मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में नलकेश्वर मंदिर के कुंड में डूबकर एक छात्र की मौत हो गई है, इस हादसे के बाद छात्र के दोस्त मौके से भाग गए और किसी को कुछ नहीं बताया यह घटना गुरुवार शाम की है जब छात्र घर पर नहीं पहुंचा तो परिजन उसको तलाशने के लिए पहुंचे जिन दोस्तों के साथ उसे देखा गया था उनसे पूछताछ की गई तो पता चला कि छात्र डूब गया है। जिसके बाद परिजनों ने तिघरा थाना पुलिस को सूचना दी गोताखोर और पुलिस की मदद से शव की तलाश की गई।

 नलकेश्वर कुंड में छात्र का शव मिल गया छात्र का नाम सन्नी था और स्वतंत्रता दिवस के मौके पर छात्र अपने दोस्तों के साथ नलकेश्वर मंदिर के कुंड में नहाने के लिए गया था और नहाते समय छात्र डूब गया छात्र के डूबने के बाद उसके दोस्त घबरा गए थे और वापस वहां से आ गए और किसी को कुछ नहीं बताया।

PunjabKesari
 जब छात्र घर पर नहीं पहुंचा तो उसके परिजनों ने तलाश शुरू की और शुक्रवार को उसके दोस्तों से पूछताछ की गई, पुलिस ने छात्र के शव को डेड हाउस पहुंचा दिया है। पुलिस अभी इस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस छात्र के दोस्तों से भी पूछताछ कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News