इंदौर में बाजार के लिए निकली छात्रा को आया साइलेंट अटैक, हुई मौत

Wednesday, Feb 26, 2025-11:02 AM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक छात्रा ख़रीदी के लिए मार्केट जा रही थी। तभी रास्ते में बेहोश होकर गिर गई। उसे अस्पताल ले जाया गया डॉक्टरों ने साइलेंट अटेक की आशंका जताते हुए मृत घोषित कर दिया। भंवरकुआ पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे मामले की जाँच पड़ताल शुरू कर दी है। आपको बता दें यह पूरा मामला भंवरकुआं थाना क्षेत्र का है। जहां सुलभ गुप्ता अपनी सहेली के साथ ख़रीदारी करने जा रही थी।

तभी उसे चक्कर आ गया और वह गिर गई तभी उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे साइलेंट अटैक की आशंका के चलते मृत घोषित कर दिया। सुलभ अपनी छोटी बहन और अपनी सहेली के साथ खंडवा नाका पर रहती थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है  सुलभ इंदौर में रह कर पढाई कर रही थी।

PunjabKesariप्राप्त जानकारी के मुताबिक़ सुलभ ने  UGC नेट की परीक्षा दी थी और वह पास हो गई थी और अभी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी। खरगोन की रहने वाली दोनों बहने 7 साल से इंदौर में रहे रही थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News