भगवा गमछा पहने पहुंची लोकायुक्त टीम, सब इंस्पेक्टर को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

Thursday, Aug 29, 2024-04:04 PM (IST)

छिंदवाड़ा (साहुल सिंह) : छिंदवाड़ा में लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई की। जहां कोतवाली में पदस्थ सब इंस्पेक्टर जीतेंद्र यादव को लोकायुक्त पुलिस ने 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोप है कि सब इंस्पेक्टर ने पीड़ित से 1 लाख रुपए की मांग की थी, जिसमें 25 हजार रुपए पहले भी ले चुका है।

PunjabKesari

पीड़ित प्रज्ञा पुरम निवासी दुर्गेश सोनी ने बताया कि सुपारी देने के आरोप में उसके खिलाफ कोतवाली थाने में शिकायत हुई थी। एक केस के निपटारे के लिए एस आई जीतेंद्र यादव ने उससे एक लाख मांगे गए थे और पहली किश्त के रूप में वे 25 हजार रुपए ले चुका है।

PunjabKesari

आज 50 हजार की दूसरी किश्त देने चंदनबाग क्षेत्र में राजा की बगिया पहुंचा था। जहां योजना के तहत पहले से ही लोकायुक्त टीम भगवा गमछा पहनकर वहां पहुंची थी ताकि किसी को शक न हो और आरोपी को रंगे हाथों धर दबोचा। लोकायुक्त टीम रिश्वत लेते पकड़े गए सब इंस्पेक्टर को सर्किट हाऊस ले जाकर आगे की कार्यवाही की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News