जिला सहकारी बैंक मैनेजर 20 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई
Thursday, Jan 08, 2026-09:53 PM (IST)
नर्मदापुरम. मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकायुक्त की सख्ती लगातार जारी है। इसी कड़ी में नर्मदापुरम जिले से बड़ी कार्रवाई सामने आई है। जिला सहकारी बैंक मर्यादित, सोहागपुर शाखा के शाखा प्रबंधक को लोकायुक्त भोपाल की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।
20 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया मैनेजर
सोहागपुर निवासी आवेदक कैलाश कुशवाह ने लोकायुक्त कार्यालय भोपाल में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि शाखा प्रबंधक दिनेशचंद दुबे शासकीय समर्थन मूल्य पर अनाज खरीदी से जुड़े भुगतान के एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था।
आवेदक के अनुसार, आदिम जाति सहकारी समिति मर्यादित सोहागपुर के कर्मचारियों के वेतन और धान खरीदी की हम्माली राशि के भुगतान के लिए बैंक मैनेजर प्रत्येक एक लाख रुपये पर 10 प्रतिशत कमीशन की मांग कर रहा था। करीब दो लाख रुपये के भुगतान चेक को पास करने के लिए 20 हजार रुपये की रिश्वत तय की गई थी।
बैंक के केबिन में दबोचा गया
शिकायत की पुष्टि के बाद लोकायुक्त टीम ने जाल बिछाया। गुरुवार, 8 जनवरी को जैसे ही आवेदक ने बैंक मैनेजर को उसके केबिन में 20 हजार रुपये की रिश्वत सौंपी, लोकायुक्त की टीम ने मौके पर ही दबिश देकर दिनेशचंद दुबे को रंगेहाथ पकड़ लिया।
लोकायुक्त की कार्रवाई से मचा हड़कंप
कार्रवाई के बाद बैंक परिसर में हड़कंप मच गया। लोकायुक्त टीम ने आरोपी मैनेजर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है।

