ऐसी है पातालपानी-कालाकुंड के बीच चलने वाली ''हेरिटेज स्पेशल ट्रेन''

12/24/2018 1:21:12 PM

इंदौर: पातालपानी-कालाकुंड के लिए 25 दिसंबर से हेरिटेज स्पेशल ट्रेन चलाई जानी है। क्रिसमस व न्यू ईयर को देखते हुए डीआरएम ने इस ट्रेन में एक अतिरिक्त कोच बढ़ाने का फैसला लिया है।

PunjabKesariहेरिटेज ट्रेन के दो कोच रविवार को कालाकुंड रवाना कर दिए गए। 25 दिसंबर से सुबह 11:05 मिनट पर यह ट्रेन महू से चलेगी जो 11:15 पर पातालपानी पहुंचेगी। यहां से चलकर यह ट्रेन टंटिया मामा भील स्टेशन पर रुकेगी और 1:25 बजे कालाकुंड पहुंचेगी।

PunjabKesariजो लोग यहां रुकना चाहते हैं, उनके लिए रेस्टहाउस कोच तैयार किया है, जिसमें डबल बेड पलंग के साथ टीवी, फ्रिज व सोफा भी होगा। यहां खाने की भी व्यवस्था होगी। जो भी यहां रुकना चाहता है, वह वहां रुककर प्रकृति के बीच रात गुजार सकता है। डीआरएम आरएन सुनकर का कहना है कि इस पूरे प्रोजेक्ट में लगभग डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक खर्च हुआ है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News