MP के सुनिल ने इंटरनेशनल आइस असेंबल स्कल्पचर चैंपियनशिप में भारत का बढ़ाया मान
Thursday, Jan 09, 2020-05:33 PM (IST)

सिंगरौली(अनिल सिंह): कहते हैं प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती। आदमी छोटा हो या बड़ा, स्थितियां कैसी भी हो अक्सर बुलंद हौसले रखने वालों के कदम कामयाबी चूम ही लेती है। एक ऐसी ही प्रतिभा का उदाहरण बना है सिंगरौली जिले का नवयुवक। जिसने चाइना में जाकर इंटरनेशनल आइस असेंबल स्कल्पचर चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व किया ।
सुनील के साथ उत्तर प्रदेश के रजनीश और दिल्ली के मोहम्मद सुल्तान शामिल रहे सुनील कुशवाहा ने सिंगरौली सहित देश का मान बढ़ाते हुए अपनी टीम को चाइना में होने वाली प्रतियोगिता के लिए न सिर्फ चयनित करवाया बल्कि वहां जाकर खूब वाहवाही भी बटोरी।
असल में सुनील की टीम ने माइनस 18 डिग्री टेंपरेचर के बीच विश्व की सबसे बड़ी समस्या ग्लोबल वॉर्मिंग को लेकर बर्फ पर आकृति उकेरी जिसमें उन्होंने यह दिखाने का प्रयास किया कि ग्लोबल वॉर्मिंग से विश्व को कितना बड़ा खतरा होने वाला है। सुनील इसको लेकर बेहद उत्साहित हैं और चाइना से अपना अनुभव और संदेश भी भेजा है।