उज्जैन रेप पीड़िता से MTH अस्पताल मिलने पहुंचे सुरजेवाला, प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर शिवराज सरकार को घेरा
Friday, Sep 29, 2023-02:01 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला शुक्रवार को इंदौर दौरे पर रहे, सबसे पहले वे उज्जैन में दुष्कर्म का शिकार हुई 12 साल की मासूम बच्ची का हाल जानने के लिए एमटीएच अस्पताल पहुंचे। उन्होंने डॉक्टरों से बच्ची के लिए के सम्बन्ध में जानकारी हासिल की और बेहतर इलाज के लिए बच्ची को दिल्ली, गुडगांव या अन्य शहर ले जाने की राय भी दी।
डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची की सर्जरी की गई है और उसकी हालात में फिलहाल सुधार है लेकिन उसे पूरी तरह ठीक होने में एक महीने से ज्यादा का समय लग सकता है। इधर रणदीप सुरजेवाला ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश की शिवराज सरकार को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि सतना की बच्ची के साथ उज्जैन में हुई दरिंदगी को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्री भी चुप्पी साधे हुए है।
बच्ची को न्याय दिलाने तो दूर पुलिस अब तक उसके परिजनों तक भी नहीं पहुंच सकी है। वही कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने बच्ची के इलाज के लिए पांच लाख रूपए की आर्थिक मदद देने की भी घोषणा की है। इस दौरान कांग्रेस के शहर अध्यक्ष सुरजीत चड्ढा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।