सूर्य नमस्कार एक यौगिक प्रक्रिया है और पूरी तरह वैज्ञानिक है- CM कमलनाथ

1/12/2019 11:50:47 AM

भोपाल: मुख्यमंत्री कमलनाथ ने युवा दिवस के अवसर पर प्रदेश के लोगों को बधाई दी। आज स्वामी विवेकानंद जयंती है इस अवसर पर भोपाल के सुभाष स्कूल में छात्रों ने सामूहिक सूर्य नमस्कार किया। इस मौके पर भोपाल के सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मंत्री पीसी शर्मा और स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी भी शामिल हुए। 

PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News, Bhopal Hindi News, Bhopal Hindi Samachar, CM Kamalnath, Youth day, Vivekanand Jayanti
 

सीएम कमलनाथ ने स्वामी विवेकानन्द जयन्ती (युवा दिवस) पर विद्यार्थियों और नागरिक बंधुओं को शुभकामनाएं दीं और कहा कि ' 'युवा दिवस' पर आयोजित सामूहिक सूर्य नमस्कार की ग्यारहवीं श्रृंखला में शामिल हो रहे युवाओं, नागरिकों और जन-प्रतिनिधियों को भी बधाई। उन्होंने कहा कि 'सूर्य नमस्कार के फायदों को देखते हुए इसे अपने जीवन की दिनचर्या से जोड़ें। तन और मन से स्वस्थ युवा ही देश और प्रदेश का भविष्य बना सकते हैं। इसके बाद कमलनाथ ने कहा कि 'हर नागरिक स्वस्थ रहें, स्वस्थ मानसिकता रखें और स्वस्थ भारत का निर्माण करें।'


PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News, Bhopal Hindi News, Bhopal Hindi Samachar, CM Kamalnath, Youth day, Vivekanand Jayanti
 

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आगे कहा कि 'सूर्य नमस्कार की विशेषताओं के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एक यौगिक क्रिया है। यह पूर्णतः वैज्ञानिक है। दुनिया के सभी धर्मो में अलग-अलग तरीकों से सूर्य उपासना का उल्लेख मिलता है। सूर्य हमें ऊर्जा और प्रकाश देता है जो जीवन के लिए जरुरी है। उन्होंने कहा कि 'हम भाग्यशाली हैं जो ऐसे देश में रहते हैं, जहां हर दिन सूर्य के दर्शन हो जाते हैं।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News