सरकारी स्कूल में संदिग्ध सामान में विस्फोट, पुलिस की जांच जारी

Monday, Oct 21, 2019-04:35 PM (IST)

सिवनी (अब्दुल काबिज खान): जिले के छपारा थाना क्षेत्र के अटामा गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां से सरकारी स्कूल में बच्चे एक बैटरी से खेल रहे थे, कि अचानक बैटरी फट गई ।जिसके चलते 3 स्कूली बच्चे घायल हो गए हैं।  घायल बच्चों में 2 छात्र और एक छात्रा बताई जा रही है।

PunjabKesari, Magh Pradesh Pradesh News, Seoni News, Chapra Police Station Area, Attama Village, Government School, Bomb Blast, 3 injured, Government Hospitalॉ

मामला सिवनी के छपारा थाना क्षेत्र का है। घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने विस्फोट स्थल को सील कर दिया है। FSL की टीम मुख्यालय से रवाना हो गई है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News