राहुल गांधी के 'रेप इन इंडिया' बयान पर बोली सुमित्रा महाजन- अभी राहुल नासमझ है

Saturday, Dec 14, 2019-06:11 PM (IST)

इंदौर(गौरव कांछल): राहुल गांधी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगाए आरोपों को लेकर रेप इन इंडिया के बयान पर पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने राहुल गांधी को नासमझ बताया है। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि, मैंने लोकसभा में भी कई बार राहुल गांधी को बोला कि सोच समझकर बोला करो, पढ़कर बोला करो। अभी राहुल में नासमझी है।

PunjabKesari

बता दें कि राहुल गांधी ने झारखंड की चुनावी रैली में कहा था, ''नरेंद्र मोदी ने कहा था- मेक इन इंडिया। अब आप जहां भी देखो, अब मेक इन इंडिया नहीं...रेप इन इंडिया है। अखबार खोलो झारखंड में महिला से बलात्कार, उत्तर प्रदेश में देखो तो नरेंद्र मोदी के विधायक ने एक महिला का रेप किया, उसके बाद उसकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो जाता है। नरेंद्र मोदी एक शब्द नहीं बोलते। हर प्रदेश में हर रोज़ रेप इन इंडिया। मोदी जी कहते हैं- बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ। मोदी जी, आपने ये नहीं बताया कि किससे बचाना है। बीजेपी के एमएलए से बचाना है।'' राहुल गांधी के इस बयान के बाद सियासत गर्मा गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News