तांडव बाघ को माधव टाइगर रिजर्व में छोड़ा, बाघों की संख्या बढ़कर हुई सात

Thursday, Apr 03, 2025-02:50 PM (IST)

शिवपुरी : मध्यप्रदेश के बांधवगढ़ से लाए गए बाघ को आज शिवपुरी के माधव टाइगर रिजर्व में छोड़ा गया, जिससे अब यहां तीन बाघिन, दो बाघ और दो शावक सहित इनकी संख्या सात हो गई है। माधव टाइगर रिजर्व की संचालक डीएफओ प्रियांशी सिंह ने बताया कि बांधवगढ़ से ले गए बाघ को आज सुबह टाइगर रिजर्व में छोड़ा गया है। अब यहां आने वाले पर्यटकों के लिए बाघों को देखना बहुत आसान होगा।

पर्यटकों के लिए गाड़ियों की और गाइड की व्यवस्था यहां पहले से ही है। उन्होंने बताया कि टाइगर रिजर्व के सेलिंग क्लब के एरिया को और अंदर की पुरानी इमारत को नया स्वरूप देने के लिए तथा उनका संधारण करने के लिए एक प्लान बनाया जा रहा है। यहां जो बाघ आज छोड़ा गया है, उसका बांधवगढ़ में तांडव नाम था। यह अन्य बाघों से अपनी टेरिटरी के लिए संघर्षशील रहता था। यहां उसको कोड वर्ड के रूप में नाम दिया गया है। टाइगर रिजर्व में सभी बाघों की सतत निगरानी रखी जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News