उमंग सिंघार ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, किसानों के लिए कर दी ये मांग

Friday, Mar 28, 2025-05:50 PM (IST)

भोपाल (इजहार हसन) : मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मुख्यमंत्री मोहन से किसानों की फसल ऋण की राशि जमा करने की अवधि एक महीने बढ़ाए जाने की मांग की है। नेता प्रतिपक्ष ने मांग को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है।

PunjabKesari

नेता प्रतिपक्ष ने लिखा है कि कृषि सहकारी संस्थाओं में किसानों की कृषि ऋण की राशि जमा करने की अंतिम तिथि 28.03.2025 निर्धारित की गई है, किसानों की फसल की कटाई पूर्ण रूप से नहीं हो पाई है। जिसके कारण किसान ऋण राशि जमा नहीं कर पा रहें हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि किसानों की मांग है कि ऋण राशि जमा करने की अवधि एक माह बढ़ाई जाय।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News